गढ़वा, जनवरी 12 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कड़ाके की पड़ रही ठंड में भी न तो पोशाक मिला न ही गर्म कपड़ा। बच्चे व अभिभावक ड्रेस मिलने का इंतजार करते रह गए। उक्त कारण कड़ाके की ठंड में भी बच्चे बिना स्वेटर के विद्यालय पहुंच रहे हैं। उससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल असर पड़ रहा ह। ठंड के कारण बच्चे विद्यालय भी नही पहुंच रहे हैं। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है। शिक्षा विभाग ने ठंड के मद्देनजर स्कूल तो कुछ दिन के लिए बंद कर दिया। उसके बाद भी फिलहाल ठंड पड़ रही है। सोमवार से स्कूल खुलना है। फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिल रही है। अभिभावकों ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पोशाक मद में मिलने वाली राशि छात्रों के खाते में भेज देना चाहिए। शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूली बच्चों को उनके बैंक खाते ...