नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- सर्दियों में टंकी का पानी काफी ठंडा हो जाता है। ऐसे में हर घर के लिए वाटर हीटर जरूरी हो जाता है। लेकिन सर्दी की दस्तक के बीच हीटर की डिमांड और कीमत दोनों बढ़ जाती है। ऐसे में अमेजन की वाटर हीटर डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ वाटर हीटर को सस्ते में खरीद पाएंगे, बल्कि एक्सचेंज और डिस्काउंट ऑफर की मदद से वाटर हीटर को उसकी वास्तविक कीमत से आधे दाम में खरीदा जा सकेगा। यह एक पावरफुल स्टोरेज वॉटर हीटर है, जो तेज़ हीटिंग और ऊर्जा की बचत के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 15 लीटर की क्षमता, 2000W का हीटिंग एलिमेंट और 5-स्टार BEE रेटिंग दी गई है। यह मॉडल हाई-राइज बिल्डिंग्स के लिए परफेक्ट है, क्योंकि इसमें 8 Bar तक का प्रेशर सपोर्ट है। इसे 55% छूट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। य...