आगरा, दिसम्बर 27 -- कड़ाके की सर्दी एवं ठंडी हवाएं चलने से लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में शनिवार पहुंचे मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व डायरिया से पीड़ित थे। इसके अलावा सामान्य बुखार के लक्षण वाले मरीज मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें बदलते मौसम में सर्दी से बचाव की सलाह दी है। साथ ही छोटे बच्चों की सेहत ठीक रहे इसके लिए विशेष ख्याल रखने सलाह दी जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने शनिवार को 330 मरीजों ने काउंटर पर पहुंचकर अपने पर्चे बनवाए। इसमें 50 बड़े एवं 40 छोटे बच्चों में सामान्य बुखार के लक्षण मिले हैं। इस बदलते मौसम में सांस रोगियों की भी संख्या बढ़ी है। 55 मरीज सांस से पीड़ित मिले। जिन्हें दवाएं लिखकर इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भर्ती कर वेपोराइजर से राहत दी गई। ताकि उनकी सांस ज्यादा न उखड़े। 18 मरीज डायरिया से पी...