मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- थाना कांठ में क्षेत्र के ग्राम चौकीदार, प्रहरियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें ठंड के मौसम को देखते हुए बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने और अन्य मामलों को गंभीरता से लेने के ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ सुदेश पाल सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र पर नजर रखें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती है,इसको लेकर पुलिस को सक्रियता बरतनी है। सबसे पहली कड़ी ग्राम प्रहरी होता है उसे अपने गांव की हर गतिविधि की जानकारी होती है, इसलिए सभी अपने-अपने गांव क्षेत्र पर पूरी तरह नजर रखें और कोई संदिग्ध व्यक्ति, शरारती तत्व, इधर-उधर कहीं घूमता दिखाई दे या शांति व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास करें, तो उसके बारे में तत्काल थाने पर सू...