चंदौली, दिसम्बर 4 -- चहनियां। छुट्टा और आवारा पशुओं के लिए जगह जगह बने पशु आश्रय केंद्र के बाद भी पशुओं को उसमें नहीं रखा जा रहा है। चहनियां कस्बा सहित आसपास के बाजारों में छुट्टा पशु घूम रहे हैं। जिनकी सुधि लेने वाला विभाग भी चुप्पी साधे हुआ है। ठंड में पशुओं का हाल बेहाल है। छुट्टा पशुओं के लिए सरकार द्वारा हर ब्लाक के क्षेत्र में दो या तीन पशु आश्रय केंद्र बनवाया है। ताकि छुट्टा पशु खुलें में घूम न पाये। ठंड के मौसम में बेजुबान जानवरो का हाल बेहाल है। इधर उधर ठंड में ये बेहाल में बैठे या घूमते नजर आ रहे है। ग्रामीणो ने इन पशुओं को पशु आश्रय केन्द्र भेजवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...