नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- ठंड के मौसम में गर्माहट देने वाले होम अप्लायंसेज, जैसे-हीटर, गीजर और ब्लोअर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ये ठंड से राहत जरूर देते हैं लेकिन इसकी वजह से बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है। अगर आप महीने के आखिर में बिल देखकर झटका नहीं खाना चाहते तो स्मार्ट ट्रिक आपका काम आसान बना सकती है और बिल कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।ऐसे बिजली बचाते हैं स्मार्ट डिवाइस मार्केट में स्मार्ट गीजर और स्मार्ट हीटर आ चुके हैं, जिनमें WiFi कनेक्टिविटी से लेकर ऑटो कट-ऑफ और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन डिवाइसेज की खासियत यह है कि इन्हें फोन से कंट्रोल करते हुए तय वक्त के लिए ही ऑन किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, आप अपने नहाने के समय से कुछ वक्त पहले के लिए गीजर को 15 मिनट के लिए ऑन करना शेड्यूल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- ठंड के मौसम...