मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में 3 स्थानों पर संचालित 100 बेड का रैन बसेरा ठंड के मौसम में गरीब मजदूरों और ठंड की रात में बाहर से मुंगेर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अच्छा आसरा बना है। बस स्टैंड और मछली तालाब के समीप 25-25 बेड का तथा अरगड़ा रोड में 50 बेड का रैन बसेरा संचालित है। जहां ठहरने वाले यात्रियों के लिए चौकी, गद्दा, बेडशीट, तकिया, चादर, कम्बल, मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सभी यात्रियों को लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रैन बसेरा में रात गुजारने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगाया गया है। जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी लगाया गया है। तीनों रैन बसेरा में एक-एक केयर टेकर की नियुक्ति की गई है। केयर टेकर रैन बसेरा में रात गुजारने वालों को सभी सामग्री नि:श...