नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ठंड में कुर्ता पहनने वाली लेडीज अक्सर अपने लुक्स को बोरिंग बना लेती है। जिसकी वजह है कुर्ते के साथ कार्डिगन का कॉम्बिनेशन, जो बिल्कुल बोरिंग और उम्र से ज्यादा बना देता है। अगर आप कुर्ता पहनना पसंद करती है और इसमे कंफर्टेबल लुक मिलता है। तो इमेज कोच और स्टाइलिस्ट आशी वर्मा के ये स्टाइलिंग टिप्स याद रखें। जो आपके सिंपल कुर्ता वाले लुक को इंप्रेसिव और स्टाइलिश बना देंगे।कुर्ते और पैंट के साथ क्या पहनें बॉटम में पैंट का सबसे ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में सर्दियों में उन कुर्ते और पैंट के साथ हुडी, वेस्ट लेंथ वाले कार्डिगन को बिल्कुल ना पहनें। ये आपकी हाइट को छोटा दिखाते हैं और लुक एलिगेंट नहीं दिखा। शार्ट लेंथ वाले कार्डिगन या स्वेटर की बजाय लांग लेंथ वाले कार्डिगन को कैरी करें। जो आपके कुर्ते की लेंथ के साथ मैच होत...