देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। ठंड में इजाफा होने के कारण जरूरतमंदों को ठहरने के लिए बनाए गए रैन बसेरे में भी लोगों की संख्या बढ़ गई है। शहर के रामेश्वर लाल चौराहे पर बनाए गए 40 बेड के रैन बसेरे में रविवार की रात को 36 लोगों ने अपनी रात गुजारी। वहीं इसके अलावा मेडिकल कालेज एवं रोडवेज परिसर में बना रैन बसेरा भी रात के समय बेसहारा लोगों का सहारा बन रहा है। लोगों को ठहरने के लिए रैन बसेरे में पर्याप्त इंतजाम करने के साथ ही अलाव का भी प्रबंध किया गया है। ठंड का प्रकोप बढ़ने से जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग एवं बेसहारा लोग शहर के विभिन्न जगहों पर बने रैन बसेरे में अपनी रात गुजार रहे हैं। नगर पालिका द्वारा शहर के रामेश्वर लाल चौराहे पर बनाए गए रैन में 40 अस्थाई बेड स्थापित किए हैं, जिसमें रविवार की रात को लगभग सभी बेड फुल रह...