कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा में ठंड में इजाफा होने और मकर संक्रांति नजदीक आते ही जिले में तिलकुट की मांग में भी इजाफा देखा जा रहा है। आयुर्वेद के अनुसार, इसकी तासीर गर्म होने के कारण दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही तिलकुट का निर्माण और बिक्री परवान पर है। अमर तिलकुट भंडार के संचालक अमर कुमार गुप्ता ने बताया कि 2024 के सीजन की तुलना में इस साल मांग अधिक है। वर्तमान में कोडरमा जिले में प्रतिदिन हजारों रुपये के तिलकुट का कारोबार हो रहा है, जबकि मकर संक्रांति के सीजन (करीब 15 दिन) में एक करोड़ रुपये तक का कारोबार होने का अनुमान है। दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी इस बार तिलकुट निर्माण और बिक्री से जुड़ी दुकानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में करीब दर्जनभर नई दुकानें बढ़ी हैं। फिलहाल कोडरमा शहर में लगभ...