प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। जयंतीपुर व मुंडेरा गांव में भीषण ठंड के बावजूद अब तक अलाव की व्यवस्था न होने पर स्थानीय लोगों में रोष है। जिसके विरोध में रविवार को भारतीय यूनियन श्रमिक जनशक्ति की ओर से नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि नगर निगम को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही, दो बुजुर्गों के मृत प्रमाण पत्र 30 दिन बीतने के बावजूद नहीं बनाए गए। नालियां जाम हैं, खड़ंजा ध्वस्त है और जलभराव से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। लोगों ने नगर आयुक्त व जिलाधिकारी से लापरवाह अधिकारियों पर जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...