मुंगेर, नवम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । ठंड के मौसम में चोरी, छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी के आदेश पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना में पैदल गश्ती टीम का गठन किया गया है। जो ठंड के मौसम में रात में पैदल गश्ती कर रही है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार की देर रात करीब 12.30 बजे शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर पैदल गश्ती टीम की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। एसपी ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में पुलिस की पैदल गश्ती शुरू कराई गई है। मंगलवार से शुरू हुई इस व्यवस्था का उन्होंने खुद रात में शहर भ्रमण कर जायजा लिया और पैदल गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि शहर में पैदल गश्ती के...