श्रावस्ती, दिसम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पूर्व सांसद ने भीषण ठंड को देखते हुए जरूरत मंद लोगों को कम्बल बांटे। इस दौरान उन्होंने लोगों को ठंड में बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा। पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने रविवार को भिनगा स्थित बस अड्डे पर गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। उन्होंने तहसील प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए कंबल का गरीबों प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि तराई में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह सावधानी बरतें। अनावश्यक घर से बाहर न निकले, जरूरी हो तो शरीर को पूरी तरह से ढक कर ही निकलें। वहीं अपने आसपास भी देखें कि कहीं कोई जरूरतमंद ठंडक में परेशान तो नहीं। यदि ऐसा है तो स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं। ...