जमुई, दिसम्बर 5 -- झाझा । नगर संवाददाता ठंड अचानक बढ़ने से बड़े बूढ़े एवं बच्चे घरों में दुबके रहने को विवश हैं। छात्र-छात्रा भी परिजनों के साथ परेशान हैं। सुबह के 6:00 बजे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंचने पर कनकनी बढ़ने के बाद उत्पन्न स्थिति को देख कर छात्रों ने विद्यालय संचालन समय सीमा बढ़ाए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है। पछुआ ठंडी हवा के चलने से पूरा मौसम शीत लहर जैसा रहा। ठंड के चलते लोग अपने-अपने घरों में पड़े रहे और बच्चे बच्चियों को भी घरों में ही रोके रखे। ऐसे ही कई बच्चे बच्चियों ने कहा, "डीएम सर, बढ़ी हुई ठंड से परेशानी हो रही है प्रारंभिक स्कूलों में विद्यालय संचालन की समय सीमा में परिवर्तन कर दिया जाए ताकि हम बच्चों को विद्यालय आने जाने में बीमार पड़ने की नौबत नहीं आए"। हड्डी कंप-कंपा देने वाली ठंड में गरीब बच्चे विद्यालय जाने और द...