छपरा, दिसम्बर 12 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। बीते 09 दिसंबर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का सरकारी स्तर पर विधिवत समापन हो गया। समापन के बाद भी मेले में दर्शकों और खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मौसम के मिजाज में पिछले एक सप्ताह से धीरे-धीरे आ रहे बदला व पछिया हवा चलने के साथ ही ठंड में अचानक वृद्धि हो गई है। ठंड बढ़ने के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में ऊनी कपड़ों के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बहुत बढ़ गई है और इसकी बिक्री में भी काफी तेजी आई है। उद्घाटन के दिन से ही ठंड नहीं रहने के कारण इस बाजार में बिक्री मंद चल रही थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...