भभुआ, नवम्बर 25 -- शहर में इलेक्ट्रीक व रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर लगी रही ग्राहकों की भीड़ ठंड का असर देखते ही लोगों में टोपी, मफलर और ऊनी चादर की मांग बढ़ी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड बढ़ते ही कैमूर जिले में ब्लोअर, इमरशन रॉड, हीटर, गीजर व गरम कपड़ों की बिक्री में अचानक उछाल आ गयी है। जिले में ऊनी चादर, तोशक, रजाई, कंबल, टोपी, मफलर व दस्ताने की डिमांड भी बढ़ गई है। मंगलवार को शहर के रेडीमेड व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर गर्म कपड़ा व इलेक्ट्रॉनिक समानों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गई। समाचार कवरेज के दौरान दुकानों पर कुछ लोग फुल स्वेटर व टोपी तो कोई मफलर एवं ऊनी चादर खरीद रहे थे। शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास स्थित मार्केट की एक दुकान पर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे राजू कुमार सिंह, संतोष सिंह, मोनू त...