मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- जनपद में कुछ दिनों से रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरता जा रहा है और दिन में धूप तेज होने के कारण हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। जिस कारण जनपद में लोग बीमार पड़ रहे हैं। ठंड बढ़ते ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़, सर्दी-खांसी और बुखार के बढ़े मामलेठंड शुरू होते ही जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। जनपद में इन दिनों सुबह और रात में ठंड काफी बढ़ गई है और रात में तापमान भी पिछले कुछ दिनों लगातार गिरता जा रहा है। ठंड बढ़ते ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई है। इन दिनों सर्दी-खांसी और बुखार व सांस लेने में परेशानी आदि के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी में लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसमी ब...