मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। ठंड बढ़ते ही मंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सांस संबंधी रोग के मरीजों को विशेष ध्यान देने की जरुरत है। डाक्टरों ने मरीजों का उपचार कर उन्हें गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी। जिससे वें ठंड से बच सकें। जरुरत पड़ने पर ही रात में घर से बाहर निकलें। ठंड के बढ़ते ही मंडलीय अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन कक्ष में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई हैं। इसमें अधिकतर मरीज सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार और सांस संबंधी रोग से ग्रसित मरीज आ रहे हैं। खून जांच केंद्र पर भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन दिनों अचानक बच्चों में कोल्ड डायरिया और बुखार के रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं दो दिनों में ही सांस संबंधित रोगी, ब्लड प्रेशर आदि रोगियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई है। मंडलीय अस्पताल के फिजिशियन डा. पंकज पांडे...