शामली, दिसम्बर 15 -- जहां मौसम में बढी ठंड से पारा लगातार नीचे जाने से जन जीवन प्रभावित है। वहीं सडक निर्माण के कार्य भी इससे अछूते नहीं है। ठंड के चलते सड़क पुल आदि निर्माण कार्यो की गति धीमी हो गए है। तापमान कम होने के कारण तारकॉल का टेंप्रेचर बनाए रखने के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिसके चलते कम तापमान में बिटुमिन कार्य यानि तारकॉल से बनाई जाने वाली सड़को का निर्माण कार्य अच्छा नहीं हो पाता है। इस मौसम में के मौसम में बनाई गई सड़कें कम समय में ही टूट जाती है। तारकॉल युक्त सडके बनाने के लिए न्यूनतम तापमान 15 डीग्री होना चाहिए। जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़के भी तापमान कम होने के कारण प्रभावित हो रहा है। कुछ कार्य निर्माणाधीन, और कुछ पर कार्य शुरू होना था जो शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण ठंड ने करोडों के ...