मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शीतलहर व कंपकंपाती ठंड के बीच विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी चरमराने लगी है। जगह-जगह तार टूटने, ट्रांसफार्मर ट्रिप करने और बार-बार बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति अधिक गंभीर है। शुक्रवार को बिजली की आंखमिचौनी से दर्जनभर से ज्यादा इलाकों में आमलोगों को परेशानी उठानी पड़ी। करीब दो लाख की आबादी बिजली के साथ-साथ पानी के लिए भी प्रभावित हुई। नयाटोला फीडर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक शटडाउन रहा। इस कारण नयाटोला सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवीए फीडर की आपूर्ति उपरोक्त अवधि में बाधित रही। नयाटोला, कलमबाग रोड, कलमबाग चौक, ठाकुर नर्सिंग होम, पंखाटोली, चंद्रलोक चौक, खबड़ा रोड, विश्वविद्यालय कैंपस, गन्नीपुर, दामुचौक रोड, सराय सैयद गली और मोत...