सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। लेकिन सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे अब भी बिना स्वेटर स्कूल जाने को मजबूर हैं। वर्ष 2025-26 के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 40,000 छात्र-छात्राओं को पोशाक और स्वेटर उपलब्ध कराए जाने थे। इनमें से करीब 30,000 बच्चों तक वितरण हो चुका है। लेकिन 10,000 बच्चे अभी भी वंचित हैं। बताया गया कि फंड की कमी के कारण यह प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है और ठंड में बिना स्वेटर बच्चों का विद्यालय पहुँचना अभिभावकों को भी चिंतित कर रहा है। लगातार गिरते तापमान के बीच छोटे बच्चे बिना स्वेटर या अलग-अलग पुराने स्वेटरों में स्कूल जा रहे हैं। इससे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। अभिभावक भी कह रहे हैं कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ...