गंगापार, नवम्बर 4 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इसी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय भी सुबह 9 बजे कर दिया गया है। इसके बावजूद कई बच्चे अब भी फुल ड्रेस में स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय कपारी में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे स्कूल की निर्धारित वर्दी में आए थे, जबकि कुछ बच्चे बिना जूते-मोजे, फुल शर्ट या स्वेटर के ही स्कूल पहुंचे थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा चंद्रा ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस का पैसा भेजा जा चुका है। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में आते हैं, लेकिन कुछ अभी भी पूरी ड्रेस नहीं पहन रहे हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को कई बार समझाया जा चुका है कि वे बच्चों को पूर्ण ड्रेस में ही भेजें। बीईओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि सभी प्रधा...