देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में परिवर्तन से ठंड बढ़ने के कारण महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब ओपीडी में चिकित्सकीय कार्य के समय में परिवर्तन किया गया है। एक घंटे अधिक अवधि बढ़ाई गई है। इसकी वजह से मरीजों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। यह व्यवस्था 15 दिसम्बर से लागू होगी, जो 31 मार्च तक चलेगी। मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर जिले के ग्रामीणांचल के अलावा बिहार प्रांत के सीमावर्ती इलाके लोग इलाज कराने आने आते हैं। ठंड के साथ ही सुबह में धुंध भी छाया रहता है। इसके कारण मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचने में विलम्ब हो जा रहा है, जिससे उपचार में दिक्कत हो रही है। मरीजों की समस्या को प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल ने गंभीरता से लिय...