बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। समस्या लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को ठंड से बचाव का सुझाव दे रहे हैं। हालत गंभीर होने पर मरीज को भर्ती भी करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सुबह से ही मरीजों के पहंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस समय जहां अन्य बीमारियों के मरीज कम आ रहे हैं, वहीं सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बुजुर्ग व बच्चों के लिए ठंडक ज्यादा समस्या कर रही है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी ने बताया कि तापमान में बदलाव हो रहा है। शाम होते ही तापमान गिरने लगता है। अगर थोड़ी सी लापरवाही होती है तो ठंडक असर कर जाती है। ठंडक से वैसे तो सामान्य लोग भी परेश...