कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कन्नौज। सुबह-शाम तापमान में तेजी से हो रही गिरावट बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को अस्पताल बंद रहने के बाद सोमवार को ओपीडी खुली तो अस्पताल परिसर मरीजों की भीड़ से भर गया। सोमवार को ओपीडी में 674 नए मरीज पहुंचे, जबकि लगभग इतने ही पुराने मरीज भी इलाज के लिए आए। कुल मिलाकर ओपीडी में 1200 तक मरीज पहुंच चुके थे। सुबह आठ बजे ओपीडी खुलते ही पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनें लग गईं। दवा वितरण कक्ष पर भी दोपहर तक भीड़ बनी रही। नौ बजे के बाद मरीजों का दबाव बढ़ने से डॉक्टर को पहले दिखाने की होड़ में मरीजों और तीमारदारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। मौसमी बदलाव के कारण बच्चों में निमोनिया और बुजुर्गों में सा...