नोएडा, नवम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शनिवार को दिशा निर्देश जारी कर ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में ठंड का प्रभाव और तेज हो सकता है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार लोगों को स्थानीय रेडियो, टीवी, अखबार और मोबाइल अपडेट के जरिए मौसम की जानकारी लेते रहने की सलाह दी गई है। घरों में अंगीठी, हीटर या ब्लोवर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन का खास ध्यान रखने को कहा गया है, ताकि कमरे में जहरीला धुआं जमा न हो। डीएम ने कहा कि शरीर को सूखा रखें और गीले कपड़े तुरंत बदलें, क्योंकि नमी ठंड लगने की आशंका बढ़ा देती है। डीएम ने बताया कि अत्यधिक ठंड में बुजुर्गों और छोटे बच्चों को घर...