दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। ठंड बढ़ने के साथ ही पीजेएमसीएच में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ठंड के कारण हृदय रोग (जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक), श्वसन संबंधी बीमारियां (जैसे अस्थमा), सामान्य सर्दी-जुकाम और फ्लू आदि के मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है। पीजेएमसीएच के ओपीडी में सर्दी-जुकाम व फ्लू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। पीजेएमसीएच के ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इनमें से महिला व पुरुष मरीजों के अलावे बच्चे भी शामिल है। पीजेएमसीएच के सभी वार्डो में मरीजों से भरे पड़े हुए है। अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने के कारण कई मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है। पीजेएमसीएच में डॉक्टरों की भारी कमी है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। प...