एटा, नवम्बर 15 -- मौसम में ठंड़क बढ़ने से ओपीडी में सोरायसिस के मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है। इस बीमारी से मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते, पीथी जैसी हो जाती है। इसमें लाल, पपड़ीदार और खुजलीदार त्वचा के धब्बे पैदा करता है। ठंड बढ़ने के साथ ही इस तरह के रोगियों की संख्या और बढ़ने के आसार बने हुए हैं। त्वचा रोग चिकित्सक ने बताया कि सोरायसिस एक स्व-प्रतिरक्षी त्वचा रोग है जो लाल, पपड़ीदार और खुजलीदार त्वचा के धब्बे पैदा करता है। इसके लक्षणों को विभिन्न उपचारों से नियंत्रित किया जा सकता है। यह रोग अतिसक्रिय प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण होता है। जो त्वचा कोशिकाओं के जीवन चक्र को तेज़ कर देती है। सामान्यतः घुटने, कोहनी, धड़ और खोपड़ी सोरायसिस के सबसे सामान्य स्थान हैं। इससे पीड़ित लोगों को त्वचा में सूखापन, दरारें और रक्तस्राव का अनुभव हो सकता है।इ...