सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट मोड पर है। लेकिन इस महीने जांच के दौरान एक भी रोगी नहीं मिलने पर विभाग राहत की सांस ले रहा है। हालांकि, दिसंबर महीने तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सभी सभी तरह की भरपूर तैयारी है। बताया गया कि बरसात के बाद ही इस रोग के बढ़ने का खतरा होता है और ठंड के बढ़ने के साथ ही डेंगू का प्रभाव भी कम होता चला जाता है। इस कारण सितंबर से लेकर दिसंबर महीने तक विभाग अपनी ओर से इस जलजनित रोग से निपटने के लिए सतर्क रहता है। विभाग से मिले एक आंकड़े के अनुसार जिले में जांच के दौरान अबतक 44 रोगियों की पुष्टि की जा चुकी है। बताया गया कि लोगों की एनएस-1 एंटीजन किट से जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने वालों का सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में कंफर्मेशन टेस्ट कराया गया था, इ...