धनबाद, जनवरी 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ते ही गर्माहट देने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ गई है। बाजारों में गीजर, रूम हीटर, ब्लोअर, इमर्शन रॉड और इलेक्ट्रिक केतली जैसे उपकरणों की जमकर बिक्री हो रही है। लोग अपने घरों और दुकानों के लिए गर्मी देने वाले साधनों की खरीदारी कर रहे हैं। इसका सीधा असर धनबाद के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरण बाजारों में देखने को मिल रहा है। धनबाद के बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर, सरायढेला, पुलिस लाइन, बरटांड़ समेत झरिया, कतरास, निरसा, केंदुआ, करकेंद आदि सभी इलाके के बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद के लिए भीड़ लग रही है। दुकानों पर अलग-अलग क्षमता और ब्रांड के हीटर व गीजर उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ठंड अधिक महसूस की जा रही है। इ...