पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ने लगी है। ठंड के गिरने के साथ लोगों में सर्दी खांसी की दिक्कतें सामने आने लगी है। अत्यधिक सर्दी खांसी की स्थिति में बुखार की परेशानी से भी लोग पीड़ित हो रहे हैं। हालांकि इन दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठंड बढ़ने के साथ सामान्य रोगी की संख्या में कमी आयी है तो ठंड की बढ़ी परेशानी से पीड़ित लोग निकलकर दिखाने के लिए आ रहे हैं। खासकर ऐसा मौसम बच्चों के लिए ज्यादा परेशानी वाली होती है। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस ठंड के मौसम में बड़े लोग तो बदले मौसम के अनुकुल खुद को कपड़े वगैरह पहनकर निकलते हैं लेकिन बच्चों को इसके लिए अभिभावको को ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे में बच्चे समय के साथ गर्म कपड़े नहीं सेवन...