पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले दो-तीन दिनों से बढ़ी ठंड ने स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ा दी है। इस बढ़ी ठंड में सर्दी और खांसी से स्वास्थ्य की परेशानी खड़ी हो रही है। जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर में अभी मेडिसिन और बच्चा विभाग में रोगी की संख्या बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नोडल पदाधिकारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि अभी एकाएक सर्दी बढ़ गई है। इस सर्दी में ठंड का प्रभाव के कारण शुरुआत सर्दी से होती है। सर्दी लगने के साथ खांसी होने लगती है। इसके बाद बुखार से लोग पीड़ित होने लगते हैं। इनडोर विभाग में अभी रोगी कम आ रहे है लेकिन परेशानी ज्यादा बढ़ने की स्थिति में भर्ती की स्थिति सामने आती है। आउटडोर में रोगियों की संख्या बढ़ी है। अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो...