पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ठंड के बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार गरमा गया है। सर्दी बढ़ने के साथ बाजार में ऊनी कपड़ों की दुकानें सज गयी हैं। दुकानों में टोपी, दास्ताने, स्वेटर की बिक्री तेज हो गयी है। कुछ जगहों पर कंबल भी बिक रहे हैं। नवम्बर महीने में ठंड बढ़ने के साथ ही उलेन कपड़े की खरीदारी जोर पकड़ने लगी है। लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से वूलन कपड़े खरीदने के लिए विभिन्न बाजारों में पहुंच रहे हैं। बच्चों के विभिन्न वूलेन के स्वेटर, जैकेट, मौजा दास्ताना आदि की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों के कंबल की खरीदारी बढ़ गई है। लोग ठंडी को लेकर अभी से ही अपने-अपने मनपसंद वूलेन कंबल खरीदने के लिए आतुर है। कंबल के विभिन्न डिजाइन लोगों को काफी लुभा रहे हैं। सिंगल कंबल की कीमत 1000 से शुरू है जबकि ड...