चक्रधरपुर, दिसम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चक्रधरपुर पंच मोड़ के पास ठंड से खानाबदोशी जिंदगी बसर करने वाले दंपती की मौत हो चुकी है। लेकिन बढ़ते ठंड के बाद भी अबतक चक्रधरपुर नगर पर्षद ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है। और ना ही खुले आसमान में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की है। जिस कारण रात्रि में खानाबदोशी जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोग खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं। हालांकि कुछ सामाजिक संगठनों ने शहर स्थित रेलवे स्टेशन और पवन चौक के पास अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। चक्रधरपुर नगर पर्षद के आश्रय स्थली पर अवैध कब्जा चक्रधरपुर नगर पर्षद की ओर से पुराना बस स्टैंड के पास आश्रय स्थली का ...