सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मौसम परिवर्तन के कारण इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। सर्दी, खांसी व बुखार की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। जिले में भी ऐसे मरीजों की संख्या काफी हद तक बढ़ गयी है। सदर अस्पताल में मंगलवार को आने वाले अधिकतर मरीजों में ऐसा ही लक्षण देखने मिला। मिले एक आकड़े के अनुसार सामान्य ओपीडी में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक विभिन्न बीमारियों से जुड़े करीब 259 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से 45 फीसदी मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित थे। काफी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने का मुख्य कारण मौसम परिवर्तन बताया गया। बताया कि धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। लेकिन दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को अभी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। सुबह व शाम को लापरवाही बरतने के कारण ही लोग बीमार पड़ रहे ह...