लखीसराय, दिसम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड का सीधा असर आमजन के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट के साथ ही सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालात यह हैं कि प्रतिदिन ओपीडी में 300 से 700 तक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की है। ठंड के मौसम में लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है, वहीं अस्पताल पर भी इलाज का दबाव बढ़ता जा रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सुबह-शाम ठंडी हवा, कोहरा और तापमान में अचानक गिरावट के कारण लोगों की इम्युनिटी प्रभावित हो रही है। इसका नतीजा यह है कि बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग ...