शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- ठंड की शुरुआत के साथ ही बिजली निगम ने जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शहर के चौक इलाके में जेई के नेतृत्व में सुबह मास रेड कराई गई, जिसमें करीब पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। छापेमारी की सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने आनन-फानन में अवैध तार हटा लिए। उधर, जलालाबाद टाउन एरिया में भी अभियान चलाकर सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बिजली निगम ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 बी में मुकदमा दर्ज कराया है। एक्सईएन ऋषिपाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...