पाकुड़, दिसम्बर 29 -- प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में अंचल अधिकारी औसाफ अहमद खां ने बड़ाबांधकोई गांव पहुंचकर ठंड से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया। कंबल मिलने से बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों में राहत देखी गई। कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच कंबल वितरण को ग्रामीणों ने बड़ी मदद बताया। इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और गांव में मौजूद बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर के इस कठिन समय में कंबल मिलने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है। व...