मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज लगातार स्थिर बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में करीब 10 से 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही लगातार मुंगेर में पछिया हवा का बहाव बना हुआ है। ऐसे में, शाम से सुबह तक कनकनी एवं ठंड का अनुभव हो रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव और दिन-रात के तेज अंतर के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की तरह शनिवार को दिन एवं रात का अंतर 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहु...