गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- दिलदारनगर। दो दिनों से मौसम में बदलाव के बाद नगर के बाजार में गर्म कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में अचानक तेजी देखी जा रही है। ठंड बढ़ने के कारण दुकानों पर ऊनी चादर, रजाई, कम्बल, तोशक, जैकेट, स्वेटर, मफलर, शाल, टोपी और दस्ताने की मांग बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए इन वस्तुओं का स्टॉक पहले ही बाहर से मंगवाकर रखा है। ग्राहक भी इन दिनों रेडीमेड और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में ब्लोअर, इमरशन राड, हीटर और गीजर की भी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार जावेद ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण लोग पानी गर्म करने और कमरों को गर्म रखने के लिए इन उपकरणों की खरीदारी कर रहे हैं।...