मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय कस्बा स्थित माता चौराहा मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर ,वाहन स्टैंड, सहित मदरसा में ठंड बढ़ते देख ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ ने मुसाफिरों के ठहराव वाले स्थलों पर पांच पांच गद्दा और रजाई रखवाया। जिससे दूर दराज क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को रात गुजारने में काफी सुविधा मिल जाएगी। क्षेत्र के 60 किमी दूर जंगली रास्ता मतवार, कुशियरा, नदना, पिपरा, गौरवा, परसिया सहित मध्यप्रदेश जाने वाले मुसाफिरों को साधन न मिलने पर हलिया में रात गुजारना पडता है। ठंड में परेशानी हो रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान ने राहगीरों के लिए गद्दा, रजाई रखवा दिया। अब यात्रियों को ठंड से बचाव में परेशानी नहीं होगी। इस कार्य पर स्थानीय लोगों ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...