देहरादून, दिसम्बर 20 -- हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न होने के बावजूद शनिवार को ठंड के चलते मतगणना शुरू नहीं हो सकी। सुबह तय समय पर प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल पर नहीं पहुंच पाए। जिससे प्रक्रिया में देरी हुई। 11:30 बजे के बाद ही मतगणना शुरू होने की संभावना है। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह बना हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए जसमहेंद्र सिंह मोंटू, सुशील कुमार, तरसेम सिंह चौहान और जगदीप के बीच कड़ा मुकाबला है। सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव, विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कश्यप और रमन भारती अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए मीनाक्षी कपिल, आलोक राजपूत, राव फरमान, सुशील कुमार पाल और रेणु डॉली मैदान में हैं। सह सचिव पद पर जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा और मोहम्मद शहनवाज चुनाव लड़ र...