किशनगंज, दिसम्बर 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कड़ाके की शीतलहर जारी है। पछुआ हवा के प्रकोप ने ठंड की चुभन और तेज कर दी है। रविवार को ठंड के कारण सड़कें सुनसान रही, रेलवे स्टेशन पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम यात्री नजर आये। इधर, ठंड ने गरीबों, बेघर लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। लोगों ने जगह जगह अलाव की व्यवस्था की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज हो गयी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी शीतलहर जारी रहेगी। रविवार को थोड़ी देर के लिए सूर्य के दर्शन हुए लेकिन ठंड की चुभन बरकरार रही। टेढागाछ प्रखंड में विगत दो दिनों से शीतलहर व पछुआ हवा से ठंड में बढ़ोतरी हुई प्रखंड में विगत दो दिनों से शीतलहर व पछुआ हवा के वजह से ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। जिला मुख्यालय सहित जिले के प्रखंड में उत्पन्न शीतलहर से आम ज...