सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में गिरते तापमान और मौसम के अचानक बदलते तेवर बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में बच्चों के बीमार पड़ने के मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। जुकाम, बुखार, उल्टी, कोल्ड डायरिया और सांस लेने में तकलीफ़ जैसे लक्षणों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में रोजाना औसतन 80 से 100 बच्चे ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं। जिनमें कई को गंभीर लक्षण दिखने पर भर्ती करना पड़ रहा है। अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई और बाल वार्ड में भी कई छोटे बच्चों को भर्ती किया गया है। बताया गया कि अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इधर डॉ. सुषमा टोप्पो ने बताया कि तेज ठंड और दिन-रात के तापमान में बड़े अंतर के कारण बच्चे अधिक ...