शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- जनपद में मंगलवार को ठंड का असर एक बार फिर बढ़ा दिया। कई दिनों बाद न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जिससे सुबह-सुबह लोगों ने ठंडी हवाओं के बीच सिहरन महसूस की। सुबह के समय अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री तक आ पहुंचा। दिन चढ़ने के बाद धूप निकली, लेकिन प्रभाव कम होने के कारण लोगों को पूरी राहत नहीं मिल सकी। शाम होते-होते तापमान में दोबारा गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान जहां 25.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, वहीं न्यूनतम पारा घटकर 9 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से आने वाले दिनों में ठंड और तीखी हो सकती है। इधर, आईएमए सचिव डॉ. संजीव कनौजिया ने मौसम में तेज़ी से हो रहे बदलाव को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी ह...