लातेहार, नवम्बर 5 -- बेतला प्रतिनिधि ।क्षेत्र में इन दिनों ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं सुबह में मंद-मंद बह रही सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोग अब गर्म कपड़ों में लिपटने को विवश होने लगे हैं। इधर बुधवार को पार्क घूमने आए अधिकांश पर्यटकों को गर्म लिबास (स्वेटर,जैकेट,कोट,शॉल,मफलर आदि) में लिपटे देखा गया।इसबारे में अम्बिकापुर के पर्यटक महेश कुमार,लव प्रजापति, छठन दूबे,शंकर मिश्र,प्रेम प्रसाद विश्वनाथ सिंह,हीरालाल आदि ने छत्तीसगढ़ की तुलना में बेतला में ठंड का असर अधिक होने की बात बताते कहा कि मौसम के दिनों-दिन बदलते मिजाज देख वे ठंड से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए हैं।इधर ठंड के दस्तक देते ही समाज के गरीब और असहाय लोगों को गर्म कपड़ों की चिंता सताने लगी है तथा वे पूर्व की तरह इसवर्ष भी ठंड से बचने के लिए सरकारी...