बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- ठंड ने दी दस्तक, ऊनी कपड़ों का सज गया बाजार मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में गिरावट सुबह और शाम में सिहरण बढ़ने से अधिक सता रही ठंड फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार में सजी ऊनी कपड़ों की दुकान। चेवाड़ा, निज संवाददाता मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह में कोहरा छाया रहता है। शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। लोग ठंड से बचने के लिये गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली ठंड तो नहीं है। लेकिन, खासकर सुबह और देर शाम में बाइक चालकों की परेशानी जरूर बढ़ा रही है। बिना गर्म कपड़े के बाइक सलाना मतलब बीमारी का न्योता देने जैसा है। ठंड में इजाफा होने के साथ गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी हैं। नगर पंचायत का सदर बाजार ऊनी कपड़ों से पट चुका है। जैसे-जैसे ठंड में इजाफा हो रही है, वैसे-वैसे गर्म कपड़...