कटिहार, दिसम्बर 26 -- बरारी, संवाद सूत्र । बरारी प्रखंड अंतर्गत बरारी नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत की ओर से व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जनहित को ध्यान में रखते हुए यह पहल नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव के निर्देश पर की गई है।मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलवाया जा रहा है। इससे सुबह-शाम ठंड से जूझ रहे राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों, दुकानदारों, रिक्शा-ठेला चालकों सहित जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने जानकारी दी कि नगर पंचायत क्षेत्र के मालाकार चौक, दलाल चौक, मारवाड़ी पट्टी, जय जवान चौक, बरारी हाट, मंटू चौक, सिवाना...