आरा, जनवरी 10 -- आरा। जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम व कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 13 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको ले डीएम की ओर से आदेश जारी कियेा गया है। इसमें प्री-स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र भी शामिल है। साथ ही कक्षा आठ से ऊपर के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक ही संचालित होंगे। प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...