बोकारो, नवम्बर 9 -- शहर में गत एक सप्ताह के दौरान तापमान में धीरे-धीरे गिरवाट हुई है। इसकी वजह से मौसम ने करवट ले ली है। शाम होते ही ठंड का एहसास होने लगता है। वहीं रातभर व सुबह लोगो को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। इससे बचने के लिए लागों ने गरम वस्त्र का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरु हो गई है। शहर के सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 9, चास, दूंदीबाद बाजार, रितुडीह, सिवनडीह, चंद्रा टॉकिज चास, कैंप 2 व आस-पास सहित लगभग सभी बाजार के रेडीमेड स्टोर गर्म कपड़ों से पट गये हैं। इसके अलावा कम्बल शाल, रजाई आदि की बिक्री मे भी तेजी आई है। कपड़ा दुकानदार संजय ने बताया की कुछ आने वाले कुछ दिनो में कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कई स्थानों पर लगे अस्थाई स्टॉल ठंड को देखते हुए कैंप 2 व चंद्रा टॉकिज ...